पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान व थाना प्रभारी अजीतमल श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 2/3.11.2023 की रात्रि को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शेखूपुर रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी कि चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार युवकों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया इस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही व सिखलाये गये तरीके से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1.विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर डाढा थाना फफूँद जनपद औरैया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ 2. अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमाँशू पुत्र प्रमोद चौबे निवासी बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया के कब्जे से 450 ग्राम चरस तथा व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस UP 79 AA 9241 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 653/23 धारा 307 भादवि बनाम विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर व अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमाँशू (पुलिस मुठभेड़) तथा मु0अ0सं0 654/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 655/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर तथा मु0अ0सं0 656/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमाँशू पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
पूछताछ का विवरण- पुलिस पूछताछ में अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर ने बताया कि हम लोग गाँजा व चरस की सप्लाई हाईवे पर आते जाते ट्रक वालो को करने के लिये आये थे जिसे बेचकर रूपये कमाते है जिससे अपने शौक व जरूरते पूरी करते है कि अचानक आप लोगो को आता देख पकडे जाने के डर से फायर कर दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर डाढा थाना फफूँद जनपद औरैया
2.अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमांशू पुत्र प्रमोद चौबे निवासी बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
बरामदगी-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. 1 किलो 100 ग्राम गाँजा
5. 450 ग्राम चरस
6. घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस नं0 UP 79 AA 9241
आपराधिक इतिहास-
अभि0 विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर
1. मु0अ0सं0 653/23 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़)थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 654/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 655/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0 38/19 धारा 120B/342/392/411 IPC थाना अजीतमल जनपद औरैया
5. मु0असं0 111/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
6. मु0अ0सं0 129/16 धारा 394/411 IPC थाना अजीतमल जनपद औरैया
7. मु0अ0सं0 283/16 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अजीतमल जनपद औरैया
8. मु0अ0स0 284/16 धारा 3/25 A ACT थाना अजीतमल जनपद औरैया
9. मु0अ0स0 391/16 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
10. मु0अ0सं0 489/15 धारा 364 IPC थाना अजीतमल जनपद औरैया
11. मु0अ0स0 42/19 धारा 395/412 IPC थाना कोतवाली जनपद औरैया
12. मु0अ0सं0 172/16 धारा 394/411 IPC थाना कोतवाली जनपद औरैया
13. मु0अ0सं0 163/19 धारा 323/394/411/506 IPC थाना फफूंद जनपद औरैया
14. मु0अ0सं0 165/19 धारा 21/22 NDPS ACT थाना फफूंद जनपद औरैया
15. मु0अ0सं0 166/19 धारा 3/25 A ACT थाना फफूंद जनपद औरैया
16. मु0अ0सं0 376/19 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना फफूंद जनपद औरैया
अभि0 अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमांशू
1. मु0अ0सं0 653/23 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 656/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 99/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0 768/23 धारा 120B/147/148/149/302/323/504/506 IPC व 7 CL ACT थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
5. मु0अ0सं0 778/19 धारा 3/25 A ACT थाना कोतवाली औऱैया जनपद औरैया
गिरफ्तारी करने वाली टीम- 1. क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान, 2. थाना प्रभारी अजीतमल श्री राजकुमार सिंह 3. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार 4. उ0नि0 प्रशान्त सिंह 5. हे0का0 रामभरत 6. हे0का0 रवेन्द्र सिंह 7. का0 मदनलाल
8. का0 सुमनेश कुमार !
यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर।
लखनऊ: यूपी पुलिस ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट की जारी यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की। अपराधियों की 140 अरब