Satyavan Samachar

बिलरियागंज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

बिलरियागंज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 02.08.2023 को थाना जीयनपुर पर 526/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 दि0घ0- समय व घटना स्थल भिन्न -2 दिनाँक सूचना 02.08.2023 समय 17.40 बजे राज्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बनाम 1.विवेक चौहान पुत्र चन्द्रभान चौहान महावतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. सोनू चौहान पुत्र विजय चौहान महावतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. पंकज यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी बसारतपुर (मङैया) थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ 4. मनीष यादव पुत्र गिरजाशंकर यादव उर्फ दरोगा यादव निवासी बसारतपुर (मड़ैया) थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ 5. बिजय चौहान पुत्र स्व0 दशरथ चौहान निवासी महावतगढ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष बसंत लाल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

आज दिनांक 02.11.2023 को थानाध्यक्ष बसंत लाल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वाँछित अभियुक्त 1. विवेक चौहान पुत्र चन्द्रभान चौहान महावतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. सोनू चौहान पुत्र विजय चौहान महावतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध मा0 न्यायालय से आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 द0प्र0सं0 प्राप्त कर नियमानुसार मुनादी करते हुए अभियुक्तगण विवेक चौहान व सोनू चौहान उपरोक्त के घरो पर व सुलभ प्रदर्शित स्थानो पर चस्पा करते हुए समक्ष गवाहान नियमानुसार तामिला करवाया गया ।
पुलिस टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष बसंल लाल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 सतीभान सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 अमन सिंह यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 रविशंकर उपाध्याय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »