औरैया 02 नवंबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 05 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में मनोज कुमार पुत्र श्री राम निवासी अमावता थाना अजीतमल जिला औरैया, राहुल और पंडा पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गहेसर थाना दिबियापुर जिला औरैया, उरविंद ऊर्फ कल्लू पुत्र अवध बिहारी निवासी शाला सिमार थाना अजीतमल जिला औरैया, शानू पुत्र भानु निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया, राघवेंद्र पुत्र अवध बिहारी निवासी शाला सिमार थाना अजीतमल जिला औरैया को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में 06 माह तक प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
Sudhir Singh Beuro Report: