औरैया 02 नवंबर 2023 – उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अधिकारी अरविंद कुमार भास्कर ने अवगत कराया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के कौशल विकास हेतु निशुल्क 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ट्रेड धोबी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक मात्रा उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए जिसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है। (ऑनलाइन आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा निकाय के वार्ड सदस्य द्वारा निर्गत पारंपरिक कारीगर से जुड़े होने का प्रमाण पत्र) तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2023 है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखन वाटिका गेस्ट हाउस दिबियापुर रोड औरैया से संपर्क कर सकते हैं !
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा