Satyavan Samachar

अजीतमल पुलिस टीम द्वारा घरों/दुकानों में चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को मय अवैध असलहे व चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 26.09.2023 को वादी बृजेन्द्र दीक्षित पुत्र यतीन्द्र प्रसाद नि0 भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 25/26.09.2023 की रात्रि में भीखेपुर स्थित शिवमंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के पीतल के घण्टे चोरी कर लिये गये हैं तथा दिनांक 01.11.2023 को वादी मो0 इमरान पुत्र मो0 फरमान नि0 दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 31.10.2023 की रात्रि में मेरी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दो जेनरेटर के ड़ायनेमों चोरी कर लिये गये हैं, उपरोक्त दोनो प्रकरणों के संबंध में थाना अजीतमल पर क्रमश: मु0अ0सं0 564/23 धारा 380 IPC व मु0अ0सं0 649/23 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 02.11.2023 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली उपरोक्त मुकदमों से संबन्धित अभियुक्त अपनी आटो टैक्सी में चोरी का माल रखकर कही बेचने के लिये अयाना से फफूँद की तरफ से जा रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही व आवश्यक घेराबन्दी करते हुए सर्विस रोड मुरादगंज पुल के पास से 02 अभियुक्तों 1. चन्द्रपाल राठौर पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया उम्र करीब 23 बर्ष 2. राहुल शर्मा पुत्र राजकपूर शर्मा निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया उम्र करीब 24 बर्ष को मय ऑटो के पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के जामा तलाशी से उनके पास से 2 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो से 02 अदद जनरेटर डायनेमो सेट,11 अदद छोटी बडी पीतल की मन्दिर घँन्टी सहित व नकब लगाने के औजार(दो अदद आरी तीन अदद सरिया लोहा,पेंचकस ,दो छैनी,एक सूजा ,एक रेती व एक अदद प्लास) भी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों मु0अ0सं0 564/23 धारा 380 IPC व मु0अ0सं0 649/23 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात में धारा 411 की बढ़ोत्तरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 650/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम चन्द्रपाल राठौर पुत्र शिवकुमार व मु0अ0सं0 651/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम राहुल शर्मा पुत्र राजकपूर शर्मा का अभियोग पंजीकृत कर थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो चन्द्रपाल ने बताया कि मैंने अपने साथी राहुल के साथ रात में हाइवे किनारे नेशनल धर्मकाँटा के सामने वाली प्रेशर धुलाई की दुकान से जनरेटर में लगे डायनेमो को वहीं दुकान में रखे रिंच-पाना से खोलकर चोरी कर ले गये थे, आटो बैटरी के पास रखी 11 अदद छोटी बडी पीतल की मन्दिर घँन्टी बरामद हुई जिनके सम्बंध में बदमाशो से जानकारी की गयी तो राहुल ने बताया कि पिछले महीने बुढवा मँगल त्यौहार की रात्रि में मैंने व मेरे साथी चन्द्रपाल ने इसी आटो से जाकर भीखेपुर चौराहे के पास के मन्दिर व मढिया के पीतल घँन्टी चुराये थे जिनमें से बडे बडे घँन्टा तो आते जाते ट्रक वालो को सस्ते दामो पर बेच दिया लेकिन कुछ छोटे घँन्टे बच गये थे जिनको बेचने के बहुत प्रयास किया लेकिन बाजार में किसी भी कबाडे वाले या दुकानदार ने नही खरीदे,जो इसी में पडी हैं। ऑटो से थैले में बरामद औजारों के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि इन औजारों से हम घरों/दुकानों की कडी व ताला काटकर चोरी करते हैं। आज हम दोनो डायनेमों बेचने जा रहे थे कि आपने हमें पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. चन्द्रपाल राठौर पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया
2. राहुल शर्मा पुत्र राजकपूर शर्मा निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया

बरामदगीः-
1. दो अदद तमंचा-315 बोर
2. दो अदद कारतूस 315 बोर
3. दो अदद जनरेटर डायनेमो सेट, 11 अदद छोटी बडी पीतल की मन्दिर घँन्टी,
4. घटना में प्रयुक्त 01 अदद थ्री व्हीलर बजाज आटो (UP 75 AT 9492)
5. नकब हेतु औजार-दो अदद आरी तीन अदद सरिया लोहा, पेंचकस , दो छैनी, एक सूजा, एक रेती व एक अदद प्लास
आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त चन्द्रपाल राठौर पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया
1. मु0अ0सं0 564/23 धारा 380/411 भदावि
2. मु0अ0सँ0 649/23 धारा 380/411 भादवि
3. मु0अ0सं0 650/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र राजकपूर शर्मा निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया
1. मु0अ0सं0 564/23 धारा 380/411 भदावि
2. मु0अ0सँ0 649/23 धारा 380/411 भादवि
3. मु0अ0सं0 651/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
गिरफ्तारी करने वाली थाना अजीतमल पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक अजीतमल श्री राजकुमार सिंह, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार, हे0का0 रामभरत, का0 राकेश कुमार, का0 मदनलाल, का0 जयप्रकाश !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »