भविष्य में इंटरनेट से डाटा व सूचनाएं चुराना होगा मुश्किल
इंटरनेट से सूचनाएं या डाटा चुराना आने वाले समय में आसान नहीं होगा।
रक्षा समेत अन्य रणनीतिक क्षेत्र के डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान बड़ी तैयारी में जुट गया है। इस काम में जुटे इसरो के विज्ञानियों ने बताया कि अभी कई देश अपने बड़े सर्वर की मदद से हमारे डाटा को शेयर कर लेते हैं और इंटरनेट आधारित हमारी बातचीत को भी डिकोड कर सकते हैं। जो हमारे रणनीतिक क्षेत्र के लिए खतरनाक है।
इस प्रकार की चोरी से बचने के लिए इसरो के विज्ञानियों ने क्वांटम कम्युनिकेशन की मदद ली है और कोडिंग के जरिये ऐसी ‘की’ (चाबी) तैयार की है, जिसके इस्तेमाल से डाटा चोरी करना संभव नहीं हो सकेगा। ऐसी कोशिश भी की तो तुरंत पता लग जाएगा।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया