डीआइजी शलभ माथुर ने शनिवार को रेंज कार्यालय में जनसुविधाओं के लिए पिंक टॉयलेट व कर्मचारी की सुविधा के लिए बैरक कक्ष का शुभारंभ किया। साथ में जनता के लिए मे आइ हेल्प यू कार्ड जारी किए गए। जिनमें जनता को जनसुनवाई वाले नंबरों की जानकारी दी जाएगी। यहां डीआइजी ने बताया कि पीड़ितो के पास हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी नहीं होती। ऐसे में वह अपनी सही जगह पर शिकायत नहीं दर्ज करा पाते। लोगों को नंबरों की जानकारी के लिए यह कार्ड जारी किया गया है। जिसमें रेंज के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर व प्रदेश सरकार के समस्त हेल्पलाइन नंबर अंकित हैं। साथ ही पुलिस आपात कालीन सेवा- 112, महिला हेल्पलाइन- 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला सहायता 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा- 101, एंबुलेंस सेवा- 108 शामिल हैं। परिक्षेत्र के सभी जिलों में महिलाओं व बच्चों को कार्ड वितरित किए जा रहे है। वहीं पिंक टॉयलेट व बैरक का शुभारंभ किया गया।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: