Satyavan Samachar

खंड शिक्षाधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण

खंड शिक्षाधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण
खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने दो दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां-जहां भी कमियां मिली उन्हें चेतावनी दी। साथ ही बेहतर कार्य पर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान 10 विद्यालयों से एक प्रधानाध्यापक, तीन,सहायक अध्यापक समेत 10 स्कूल से नदारद मिले। ऐसे में बीएसए ने सभी का,एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। लगातार हो रहर कार्रवाई के बाद भी शिक्षकों में सुधार नहीं आ रहा है। बीएसए राकेश कुमार सिंह स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों की स्कूलों में शतप्रतिशत उपस्थिति पर शिकंजा कसाना शुरू किया। ऐसे में बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के लिए, उन्होंने सभी बीईओ और सभी जिला समन्वयकों की टीम गठित की। लगातार यह टीमों स्कूलों का निरीक्षण कर रहीं है। मगर पुरानी परंपरा के तहत गुरुजन लापरवाही कायम है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी शिक्षक- शिक्षिकाओं में सुधार नहीं आ रहा है। बीईओ गंगरी ने मुढैल व मलसई विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां से शिक्षामित्र शिव कुमार व लाडो वर्मा नदारद मिले। शहरी शिक्षाधिकारी सुबोध कुमार ने खैर के मुक्तापुर व चौमुहान गांव के स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें हेड मास्टर प्रेमपाल सिंह व शिक्षा मित्र संतोष कुमार नदारद मिले। बीईओ जवा अमित कुमार गुप्ता के द्वारा अमरौली स्कूल के निरीक्षण में अनुदेशक राम कुमार, बीईओ जितेंद्र कुमार ने के निरीक्षण में सहायक अध्यापक रानी, बीईओ लाल बहादुर द्विवेदी के द्वारा इगलास के रामपुर विद्यालय के का निरीक्षण किया गया।

सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !

जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा

Read More »

स्वीकार नहीं की जाएगी जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी, तय होगी सबकी जवाबदेही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, मिशन मोड में हो राजस्व वादों का निस्तारण, इसे शीर्ष प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी: मुख्यमंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज,

Read More »

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार !

भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य सीएम योगी का ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में बिजली बैकअप का पर्याप्त प्रावधान के निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारने पर सीएम योगी का जोर

Read More »

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई !

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो

Read More »