खंड शिक्षाधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण
खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने दो दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां-जहां भी कमियां मिली उन्हें चेतावनी दी। साथ ही बेहतर कार्य पर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान 10 विद्यालयों से एक प्रधानाध्यापक, तीन,सहायक अध्यापक समेत 10 स्कूल से नदारद मिले। ऐसे में बीएसए ने सभी का,एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। लगातार हो रहर कार्रवाई के बाद भी शिक्षकों में सुधार नहीं आ रहा है। बीएसए राकेश कुमार सिंह स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों की स्कूलों में शतप्रतिशत उपस्थिति पर शिकंजा कसाना शुरू किया। ऐसे में बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के लिए, उन्होंने सभी बीईओ और सभी जिला समन्वयकों की टीम गठित की। लगातार यह टीमों स्कूलों का निरीक्षण कर रहीं है। मगर पुरानी परंपरा के तहत गुरुजन लापरवाही कायम है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी शिक्षक- शिक्षिकाओं में सुधार नहीं आ रहा है। बीईओ गंगरी ने मुढैल व मलसई विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां से शिक्षामित्र शिव कुमार व लाडो वर्मा नदारद मिले। शहरी शिक्षाधिकारी सुबोध कुमार ने खैर के मुक्तापुर व चौमुहान गांव के स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें हेड मास्टर प्रेमपाल सिंह व शिक्षा मित्र संतोष कुमार नदारद मिले। बीईओ जवा अमित कुमार गुप्ता के द्वारा अमरौली स्कूल के निरीक्षण में अनुदेशक राम कुमार, बीईओ जितेंद्र कुमार ने के निरीक्षण में सहायक अध्यापक रानी, बीईओ लाल बहादुर द्विवेदी के द्वारा इगलास के रामपुर विद्यालय के का निरीक्षण किया गया।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया