देश के 142 करोड़ लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करेंगे तो आने वाला कल भारत का होगा:योगी
योगी ने कहा है कि आज दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। भारत आज एक संकट मोचक के रूप में जाना जा रहा है। दुनिया में जहां कहीं भी कोई संकट आता है तो वह भारत और पीएम मोदी की तरफ आशाभारी निगाह से देखते हैं। कि मोदी के नेतृत्व में कोई रास्ता निकलेगा। एक राह निकलेगी शांति की, सौहार्द की और कल्याण की। अगर देश के 142 करोड़ लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करेंगे तो आने वाला कल भारत का होगा। 2047 में भारत दुनिया की महाताकत बनेगा। यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के राज्यस्तरीय आयोजन में कही। सीएम ने कहा. हाल में दिल्ली में हुए जी 20 सम्मेलन में इसकी झलक सबने देखी है। जब 40 देश के राष्ट्रध्यक्ष और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार रखने वाले देशों के सम्मेलन का नेतृत्व भारत ने और इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने की। भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है। अगले 25 साल के लिए पीएम मोदी ने हमें पंच प्रण का विराट संकल्प दिया है।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: