जेपी सर्वोदय विद्यालयों में ग्रामीण छात्र भी बोलेंगे धारा प्रवाह अंग्रेजी
सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी की क्षमता विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की ओर से विशेष पहल शुरू की गई है। राज्य कुल 94 स्कूलों के छात्रों को प्रदेश में स्थित कुल 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोल सकें, इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अशोक फैलो लीप फॉरवर्ड संस्था की ओर से गुरुवार से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंग्रेजी साक्षरता प्रोग्राम शनिवार को सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों में अंग्रेजी विषय की समझ विकसित किये जाने के लिए विशेष सत्र आयोजित हुए। साथ ही अंग्रेजी भाषा को सरलता से समझनेऔर बोलने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: