लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है। समाजवादी पार्टी पीडीए और जातीय जनगणना के मुद्दे को धार देने में जुट गई है। अखिलेश यादव कल साइकिल यात्रा में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजऱ पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फॉमूले पर सियासत तेज कर दी है।वह कल यानी 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स पर अपनेअधिकारिक अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है। यह यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से चलकर कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृशिशुअस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग से राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर सात होते हुए लक्ष्मी मार्केट पहुंचेगी।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: