01=रोडवेज बस में यात्रा कर रहा युवक जहर खुरानी का हुआ शिकार, दिल्ली से बिधूना अपने घर लौट रहा था जवाहर नगर बिधूना निवासी अवधेश पुत्र नवरत्न, बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला
02=उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगत, इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई, अमर बिश्नोई के साथ रहे आधा सैकड़ा व्यापारी। कोतवाल पंकज मिश्रा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का दिया भरोसा।
03=बंबो में नहीं होते पानी के दर्शन, सफाई के नाम पर होते लाखों खर्च, बिधूना के रावतपुर, रतनपुर माईनरो पर रूपयो का होता बंदरबांट।
04= श्री रामलीला कमेटी द्वारा बिधूना में हुआ राम जन्म एवं ताड़का वध, दर्शकों की उमड़ रही भारी भीड़।
05=प्रमुख सामाजिक संस्था विचित्र पहल ने शहर की गरीब बेटी गोरा की शादी में दी आर्थिक मदद। मौजूद लोगों ने की विचित्र पहल की सराहना।
06=अटशू नगर पंचायत मे आयोजित 200 साल पुराने दंगल का उद्घाटन औरैया नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने फीता काटकर किया।साथ में अटशू नगर पंचायत पति स्वदेश पोरवाल, दाऊद अख्तर, हरिशचंद पाल, राजू पोरवाल, पाण्डे ठेकेदार
07=भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यकताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात।
08=पूरे जनपद में टेसू झेझी का विवाह हुआ धूमधाम से
09=मुख्यमंत्री योगी के मंच पर बड़े नेताओं को जगह न मिलना आज फिर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
10=एक सप्ताह पहले मिली सर कटी लाश की नही हुई शिनाख्त, थाना कोतवाली पुलिस दिनभर करती रही छानवीन।
11=फर्जी दस्तावेज लगाकर चार ट्रैक्टर गायब करने के मामले में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया जांच अभी जारी है।
12=जनपद पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
थाना दिबियापुर
1. रामकुमार पुत्र स्व गंगाराम निवासी संजय नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया हाल निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना दिबियापुर
2. राजा पुत्र छोटे अली निवासी भट्टा बस्ती इन्द्रानगर थाना दिबियापुर
3. ओमप्रकाश सविता पुत्र हरसहाय निवासी नई बस्ती इन्द्रानगर थाना दिबियापुर
4. विजय सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ककोर खुर्द (कुकरिया) थाना दिबियापुर
5.नरेन्द्र सिंह पुत्र लालाराम निवासी अमौआहार थाना दिबियापुर
6. राजू पुत्र सन्तोष निवासी अमौआहार थाना दिबियापुर
थाना फफूंद
1. छोटेलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मिर्गावां थाना फफूंद
2. संजय कुमार पुत्र सुरेश परदेसी निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल
3. अमरीश नागर पुत्र सुरेश परदेसी निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल
4. अंकुश नागर पुत्र कौशल किशोर निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल
5. अशोक कुमार पुत्र मेवालाल मिर्गावा थाना फफूंद
6. अमन पुत्र लल्लन मिर्गावा थाना फफूंद
7. अभय प्रताप पुत्र राजवीर सिंह निवासी मिर्गावा थाना फफूंद
8. शनि पुत्र पुत्तन निवासी जमौली थाना दिबियापुर
9. पुनीत पुत्र लाल जी निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना फफूंद
थाना कोतवाली औरैया
1. बृजेश उर्फ मुलायम राजपूत पुत्र कन्हैयालाल निवासी जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया
2. रविकांत पुत्र कन्हैया निवासी निवासी जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया
3. रिंकी पत्नी शिवाकांत निवासी निवासी जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया
4. नाथूराम पुत्र स्व0 राम गोपाल निषाद निवासी नसीराबाद थाना कोतवाली औरैया
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: