प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (Rcc)को बनाने में प्रधान ने पंचायत सेक्रेटरी की मिली भगत से किया बड़ा भ्रष्टाचार
ऐसा ही मामला अजीतमल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रहमापुर में ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने मिलकर कूड़ा ग्रह को मानक विहीन मटेरियल से बनाने में जुटे हुए हैं जिसमें मीडिया द्वारा मौके पर देखा गया मानक से अलग हटकर तीन नंबर की ईंट का प्रयोग करके और अगर सरिया की बात की जाए तो उसमें सरकारी नल की जो लंबियाँ होती हैं उनको उसे कूड़ा ग्रह के कॉलम में लगाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
जब मीडिया ने वहाँ पर मौजूद निर्माण कार्य करने वाले राजमिस्त्री से पूछा कि यह तीन नंबर ईट का क्यों प्रयोग कर रहे हो तो राजमिस्त्री ने बताया की ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी अनुज यादव ने मिलकर के यह ईट मंगवाई है जो की ईट बिल्कुल खराब है हम तो मजदूर आदमी है हमें तो काम करना है सिर्फ हम काम कर रहे हैं राजमिस्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
अब देखते हैं की ग्राम प्रधान रहमापुर व पंचायत सेक्रेटरी अनुज यादव पर क्या कार्रवाई होती है या ब्लॉक से लेकर जिले के अधिकारियों में बंदर वाट किया जाएगा
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: