Satyavan Samachar

सेंट्रल बैंक की शाखा के कर्मचारियों ने किया घोटाला

रिपोर्टर रजनीश कुमार

जनपदऔरैया के विकासखंड औरैया के ग्राम पंचायत पंहर में एक मिहोली सेंट्रल बैंक की शाखा खोलकर सेंट्रल बैंक के कर्मचारी ने करीब 50 लाख का घोटाला किया है l लोग पैसा जमा करते रहे उनकी रसीद वह देता रहा जब पैसे निकालने लोग पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि बैंक में पैसा ही जमा नहीं किया गया l अब पैसे मांगने के लिए खाता धारकों ने सेंट्रल बैंक से संपर्क किया तो बताया गया शाखा संचालक उमेश श्रीवास्तव औरैया के प्रेमानंद आश्रम का रहने वाला है आज भी टाल मटोल पैसे देने के लिए कर रहा है कई महीने गुजर चुके हैं l पैसा उनके खाते में डाला नहीं गया है लोग परेशान है त्योहारों की कड़ी लगातार चल रही पैसे ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l बैंकों में जमा पैसा इसलिए किया जाता है जो परेशानी के समय काम आ सके खाता धारकों ने बताया की अब बैंकों पर भी विश्वास उठ रहा है l अब कहां पैसा जमा किया जाए पीड़ित खातेदार ने शासन प्रशासन से मांग की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दंडित किया जाए तथा उनके खाते में जमा पैसे दिलाये जाए जिससे बैंकों पर विश्वास बना रहे इससे पूर्व कई आरडीएफडी करने वाली बीमा कंपनियां भाग चुकी हैं l लोगों की पसीने की कमाई का पैसा पानी में बह गया है इन पर कड़ी कार्रवाई न होने के कारण वित्तीय व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों के हौसले बुलंद है l इन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाए जिससे ऐसी पुनरावृतिना ना हो सके 15 निवासी खाताधारक नरेंद्र सिंह ने बताया मेरे खाते में 85500 जमा किए गए थे l वह खाते में नहीं है इसी प्रकार मेरी भतीजी डोली के 45000 रुपए जमा है उसे भी यह कर्मचारी पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहा है l पैसा शीघ्रदिलाए जाने की मांग की है जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकइस प्रकरण को संज्ञान में लें जिससे भगोड़े कर्मचारी से पैसा दिलाया जा सके l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।

औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

Read More »

जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान।

औरैया: जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नुमाइश मैदान के सामने से रोडवेज बस स्टैण्ड तक गाटा संख्या 294/1 रकवा 6.52 एकड़ नॉन जेडए की सरकारी भूमि कुल सम्पत्ति 221 करोड़ को किया गया कब्जा मुक्त । श्रीमान जिलाधिकारी

Read More »

मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से की शिष्टाचार भेंट।

औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट की उक्त कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सतेन्द्र सेंगर, रवि कठेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अनिल अवस्थी प्रदेश महामंत्री उ.प्र. सुवीर त्रिपाठी प्रदेश संघठन मंत्री उ.प्र. सहित विवेक मिश्रा जिला अध्यक्ष औरैया के आवाहन पर मीडिया अधिकार मंच भारत राष्ट्रीय

Read More »

50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जनपद में ही रक्त की रहेगी उपलब्धता। दुर्घटना उपरांत जनपद के पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपद को नहीं करना होगा रेफर। औरैया 02 जनवरी 2025- जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के तहत बहुप्रतिक्षित ब्लड बैंक के शुभारंभ होने पर पुलिस

Read More »