रिपोर्टर रजनीश कुमार
जनपदऔरैया के विकासखंड औरैया के ग्राम पंचायत पंहर में एक मिहोली सेंट्रल बैंक की शाखा खोलकर सेंट्रल बैंक के कर्मचारी ने करीब 50 लाख का घोटाला किया है l लोग पैसा जमा करते रहे उनकी रसीद वह देता रहा जब पैसे निकालने लोग पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि बैंक में पैसा ही जमा नहीं किया गया l अब पैसे मांगने के लिए खाता धारकों ने सेंट्रल बैंक से संपर्क किया तो बताया गया शाखा संचालक उमेश श्रीवास्तव औरैया के प्रेमानंद आश्रम का रहने वाला है आज भी टाल मटोल पैसे देने के लिए कर रहा है कई महीने गुजर चुके हैं l पैसा उनके खाते में डाला नहीं गया है लोग परेशान है त्योहारों की कड़ी लगातार चल रही पैसे ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l बैंकों में जमा पैसा इसलिए किया जाता है जो परेशानी के समय काम आ सके खाता धारकों ने बताया की अब बैंकों पर भी विश्वास उठ रहा है l अब कहां पैसा जमा किया जाए पीड़ित खातेदार ने शासन प्रशासन से मांग की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दंडित किया जाए तथा उनके खाते में जमा पैसे दिलाये जाए जिससे बैंकों पर विश्वास बना रहे इससे पूर्व कई आरडीएफडी करने वाली बीमा कंपनियां भाग चुकी हैं l लोगों की पसीने की कमाई का पैसा पानी में बह गया है इन पर कड़ी कार्रवाई न होने के कारण वित्तीय व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों के हौसले बुलंद है l इन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाए जिससे ऐसी पुनरावृतिना ना हो सके 15 निवासी खाताधारक नरेंद्र सिंह ने बताया मेरे खाते में 85500 जमा किए गए थे l वह खाते में नहीं है इसी प्रकार मेरी भतीजी डोली के 45000 रुपए जमा है उसे भी यह कर्मचारी पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहा है l पैसा शीघ्रदिलाए जाने की मांग की है जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकइस प्रकरण को संज्ञान में लें जिससे भगोड़े कर्मचारी से पैसा दिलाया जा सके l