Satyavan Samachar

सेंट्रल बैंक की शाखा के कर्मचारियों ने किया घोटाला

रिपोर्टर रजनीश कुमार

जनपदऔरैया के विकासखंड औरैया के ग्राम पंचायत पंहर में एक मिहोली सेंट्रल बैंक की शाखा खोलकर सेंट्रल बैंक के कर्मचारी ने करीब 50 लाख का घोटाला किया है l लोग पैसा जमा करते रहे उनकी रसीद वह देता रहा जब पैसे निकालने लोग पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि बैंक में पैसा ही जमा नहीं किया गया l अब पैसे मांगने के लिए खाता धारकों ने सेंट्रल बैंक से संपर्क किया तो बताया गया शाखा संचालक उमेश श्रीवास्तव औरैया के प्रेमानंद आश्रम का रहने वाला है आज भी टाल मटोल पैसे देने के लिए कर रहा है कई महीने गुजर चुके हैं l पैसा उनके खाते में डाला नहीं गया है लोग परेशान है त्योहारों की कड़ी लगातार चल रही पैसे ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l बैंकों में जमा पैसा इसलिए किया जाता है जो परेशानी के समय काम आ सके खाता धारकों ने बताया की अब बैंकों पर भी विश्वास उठ रहा है l अब कहां पैसा जमा किया जाए पीड़ित खातेदार ने शासन प्रशासन से मांग की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दंडित किया जाए तथा उनके खाते में जमा पैसे दिलाये जाए जिससे बैंकों पर विश्वास बना रहे इससे पूर्व कई आरडीएफडी करने वाली बीमा कंपनियां भाग चुकी हैं l लोगों की पसीने की कमाई का पैसा पानी में बह गया है इन पर कड़ी कार्रवाई न होने के कारण वित्तीय व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों के हौसले बुलंद है l इन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाए जिससे ऐसी पुनरावृतिना ना हो सके 15 निवासी खाताधारक नरेंद्र सिंह ने बताया मेरे खाते में 85500 जमा किए गए थे l वह खाते में नहीं है इसी प्रकार मेरी भतीजी डोली के 45000 रुपए जमा है उसे भी यह कर्मचारी पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहा है l पैसा शीघ्रदिलाए जाने की मांग की है जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकइस प्रकरण को संज्ञान में लें जिससे भगोड़े कर्मचारी से पैसा दिलाया जा सके l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

महिला का 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी… आगरा स्वास्थ विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMO ने दिए जांच के आदेश

आगरा के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वित्तीय ऑडिट के दौरान चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है! वित्तीय ऑडिट में सामने आया कि एक महिला

Read More »

बिजली चेकिंग के दौरान जेई के साथ मारपीट, गाली गलौज करने के मामले में आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर….. जलालपुर अम्बेडकर नगर। बिजली चेकिंग के दौरान जेई के साथ मारपीट, गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने

Read More »

अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अम्बेडकर प्रतिमा ।

अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अम्बेडकर प्रतिमा  ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…. जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा गांव में लगे

Read More »