ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-
।।सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो ।।
औरैया पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित कर 688 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण।
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने सीएम योगी को बुके भेट कर छुए पैर।
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 100 बर्ष के बाद नया संसद बना।
संसद के पहले दिन ही आधी आबादी को सम्मान देने के लिए नारी शक्ति वंदन विल कराया पारित।
मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण में बहन बेटियों को सुरक्षा और आर्थिक स्वभालंबन के लिए किया जा रहा प्रशस्त।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी जन्म लेगी तो रजिस्ट्रेशन के साथ पैसा, बच्चों की पढ़ाई के लिए यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपया मिलेगा।
औरैया में मेडिकल कॉलेज के साथ विकाश के कार्य बढ़ रहे आगे।
शासन की लोक कल्याणकारी योजना, मकान मिलना, उज्ज्वला कनेक्शन, हर घर नल योजना, स्वास्थ बीमा बिना भेद भाव के पहुंचाने का किया जा रहा कार्य।
सीएम ने कहा कि सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश की स्थापना कर त्यौहार साथ मनाए गए।
एसपी औरैया चारू निगम सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर खुद माइक लेकर दिशा निर्देश देते आई नजर।