01=कल होने वाली नारी शक्ति वंदन विशाल महिला सम्मेलन में उत्तर प्रदेश महिला कल्याण बाल विकास मंत्री बेबी रानी मोर्या तिंरगा मैदान में रहेगी मौजूद।
02=मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला 10:50 पर उतरेगा तिरंगा मैदान में, सभा स्थल पर पहुंचेंगे 11:05 पर
03=बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध महिला, ससुरालियों पर लगाया बेटी के मार डालने का आरोप,
04=मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा जिसकी कुल लागत 448.65 07 करोड रुपए साथ ही 81 परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा जिनकी कुल लागत 238.7678 करोड रुपए है।
05=बांछित अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ शिवपाल पुत्र श्री कृष्णा निवासी सरियापुर थाना कोतवाली औरैया,
सोनू पुत्र रामसेवक निवासी पूरवामल्हन थाना कोतवाली औरैया,
शिवम पुत्र स्वर्गीय सुदामा लाल निवासी महाराजपुर थाना कोतवाली औरैया, मनोज कुमार पुत्र गजाधर निवासी महाराजपुर थाना कोतवाली औरैया,
राहुल पुत्र मनोज निवासी महाराजपुर थाना कोतवाली औरैया
राकेश पुत्र रंगीलाल निवासी जरुहौलिया थाना कोतवाली औरैया,
राम पत्नी राहुल निवासी जरुहौलिया थाना कोतवाली औरैया, लक्ष्मी पत्नी राकेश निवासी जरुहौलिया थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
06=अज्ञात कारणों से किसान प्रताप राजपूत पुत्र बंशी राजपूत निवासी अछल्दा थाना क्षेत्र के पुरवा निवासी ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी
07=महिला सशक्तिकरण के तहत जिले में चलाया गया अभियान
08=ट्रैक्टर से जुताई के पैसे मांगने पर विधूना कोतवाली के रायपुर क्षेत्र में हुई जमकर मारपीट
09=भाजपा युवा नेता गौरव सिंह (जेके टावर) ने अपने साथियों सहित कानपुर देहात क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सभा के लिए पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण
10=पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल वाले रोड पर वाहनों की लगाई रोक, वाहनों के लिए रोड किए निर्धारित
11=मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग के लिए जगह की चिन्हित
