औरैया 26 अक्टूबर 2023 – मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद पार्क में अमृत कलश संग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों से आई स्थानीय मिट्टी के कलश एकत्रित किए गए। माननीय सांसद ने कहा कि विभिन्न स्थानों से एकत्रित किए गए मिट्टी कलश लखनऊ भेजे जाएंगे, लखनऊ में एक उपवन तैयार किया जाएगा जिसमें विभिन्न जनपदों से आने वाले कलश मिट्टी से उपवन तैयार किया जाएगा जो हमारे देश के शहीदों की याद में स्थापित किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पंच प्रण शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा योगा एवं देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। लखनऊ से आई जया आर्केस्ट्रा ग्रुप ने देश भक्ति गीत के साथ समां बांधा। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे, भाजपा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि अजय शुक्ल “अंजाम” द्वारा किया गया।