Satyavan Samachar

राष्टीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उo प्रo

राष्टीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उo प्रo समाज एवं बारहा समाज के नौजवानों को संदेश सम्मानित क्रांतिकारी साथियों आज हमारे समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके लिए हमें सबको चिंता का विषय है आज हमारे समाज के नौजवान कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं हालात समाज के बहुत खराब हैं आज हमारा सामाज अन्य समाज की अपेक्षा शैक्षिक राजनीतिक आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़ा है हमारे समाज के लोगों को इस बात की फिक्र और चिंता नहीं है कि हमें भी अपने समाज के लिए कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए समाज की दुर्दशा बुरे लोगों से नहीं है लेकिन समाज की दुर्दशा समाज के अच्छे पढ़े-लिखे नौजवान युवाओं के निष्क्रिय होने के कारण है समाज का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमारे नौजवान युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारे समाज के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा अगर हमारे समाज के नौजवान युवा यदि मन से संकल्प कर लें तो निश्चित ही हमारे समाज में भी एक अच्छा बदलाव आएगा लेकिन किसी को कोई भी परवाह नहीं है जो मरता है वही रोता है यह हाल हो गया है हमारे समाज के लोगों के नौजवानों का हम सब का यह दायित्व एवं कर्तव्य भी बनता है कि जिस कौम में हमने जन्म लिया है अर्थात जिस कौम से हमारी पहचान है जिस काम में हमारा पालन पोषण हुआ है क्या हमारा यह फर्ज एवं धर्म नहीं बनता है कि हमें भी उसे कॉम के लिए कुछ अच्छा रचनात्मक कार्य करना चाहिए मेरा सभी नौजवान युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि अपने समाज को संगठित करें और बुराइयों से बचने के लिए उन्हें प्रेरित करें एक ऐसा माहौल तैयार करें जो समाज की तरक्की का रास्ता प्रशास्त्र हो ऐसा भाईचारा मानव मिलन संगम सदभावना का गठन हो जिसमें जाति धर्म संप्रदाय दूर-दूर तक कोसों नजर ना आए समाज को जरूरत है अच्छी शिक्षा की अच्छे रोजगार की इसके लिए कोई ठोस कदम उठाएं मेरा सभी नौजवान युवाओं से भी अनुरोध है नशा से दूर रहे क्योंकि नशा नाश की जड़ है समाज में एक जुटता बनाएं और समाज के हर उस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें जिसमें समाज की तरक्की हो समाज की लड़ाई झगड़ा वाद विवाद को आपसी सुलह से निपटाएं थाने पुलिस अदालत मुकदमा बाजी से बच्चे क्योंकि इन सबसे कभी लोगों को न्याय नहीं मिलता है सिर्फ आप लोगों का शोषण हो सकता है अतः मेरा निवेदन है समाज को जागृत करें धन को हमेशा अच्छे कार्यों में ही खर्च करें समाज या समाज के संगठन की मीटिंग जहां भी हो सूचना मिलने पर ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होने का प्रयास करें तभी हमारी एकता हो सकती है जो समाज। अपने समाज के संगठनों की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होते हैं उसी समाज की राजनीतिक रूप से लोकतंत्र प्रणाली में मान सम्मान प्राप्त होता है राजनीतिक पावर भी आज के समय में सबसे बड़ा पावर है जिस समाज या कौम के पास राजनीतिक पावर या संगठन का पावर है तो उसे समाज का कोई भी शोषण या उस समाज के साथ कोई अत्याचार नहीं कर सकता है इसलिए आप सभी एकजुट रहे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र संगठन के माध्यम से भूले भटके वंचित शोषित पिछड़े दलित लोगों को जोड़कर उनके कल्याण का प्रयास किया जा रहा है अतः आप सब लोगों से अनुरोध हैं इस संगठन से जुड़े और संगठन के माध्यम से अपनी एकता की ताकत को मजबूत करें आने वाला समय आप सबका भी होगा इस संगठन के माध्यम से सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को भाईचारा बनाकर आपसी सामंजस बनाकर कल्याण करने के लिए प्रयासरत है देश का यह एक ऐसा संगठन है जो बिना भेदभाव के मानवता इंसानियत के नाते सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहा है आप सबका भी यह धर्म बनता है इस संगठन को सहयोग और सपोर्ट करें
मां महेंद्र सिंह नायक
प्रदेश अध्यक्ष उ प्र
राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सरकारी संपत्ति इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी करने एवं अपना निजी समरसेबल लगवा सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग

खबर उन्नाव जिला उन्नाव ब्लाक बिछिया थाना माखी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुलुक गढार मोङ पर स्थित ग्राम रूपऊ एवं मुलुक गढार के मुख्य

Read More »

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »