राष्टीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उo प्रo समाज एवं बारहा समाज के नौजवानों को संदेश सम्मानित क्रांतिकारी साथियों आज हमारे समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके लिए हमें सबको चिंता का विषय है आज हमारे समाज के नौजवान कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं हालात समाज के बहुत खराब हैं आज हमारा सामाज अन्य समाज की अपेक्षा शैक्षिक राजनीतिक आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़ा है हमारे समाज के लोगों को इस बात की फिक्र और चिंता नहीं है कि हमें भी अपने समाज के लिए कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए समाज की दुर्दशा बुरे लोगों से नहीं है लेकिन समाज की दुर्दशा समाज के अच्छे पढ़े-लिखे नौजवान युवाओं के निष्क्रिय होने के कारण है समाज का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमारे नौजवान युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारे समाज के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा अगर हमारे समाज के नौजवान युवा यदि मन से संकल्प कर लें तो निश्चित ही हमारे समाज में भी एक अच्छा बदलाव आएगा लेकिन किसी को कोई भी परवाह नहीं है जो मरता है वही रोता है यह हाल हो गया है हमारे समाज के लोगों के नौजवानों का हम सब का यह दायित्व एवं कर्तव्य भी बनता है कि जिस कौम में हमने जन्म लिया है अर्थात जिस कौम से हमारी पहचान है जिस काम में हमारा पालन पोषण हुआ है क्या हमारा यह फर्ज एवं धर्म नहीं बनता है कि हमें भी उसे कॉम के लिए कुछ अच्छा रचनात्मक कार्य करना चाहिए मेरा सभी नौजवान युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि अपने समाज को संगठित करें और बुराइयों से बचने के लिए उन्हें प्रेरित करें एक ऐसा माहौल तैयार करें जो समाज की तरक्की का रास्ता प्रशास्त्र हो ऐसा भाईचारा मानव मिलन संगम सदभावना का गठन हो जिसमें जाति धर्म संप्रदाय दूर-दूर तक कोसों नजर ना आए समाज को जरूरत है अच्छी शिक्षा की अच्छे रोजगार की इसके लिए कोई ठोस कदम उठाएं मेरा सभी नौजवान युवाओं से भी अनुरोध है नशा से दूर रहे क्योंकि नशा नाश की जड़ है समाज में एक जुटता बनाएं और समाज के हर उस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें जिसमें समाज की तरक्की हो समाज की लड़ाई झगड़ा वाद विवाद को आपसी सुलह से निपटाएं थाने पुलिस अदालत मुकदमा बाजी से बच्चे क्योंकि इन सबसे कभी लोगों को न्याय नहीं मिलता है सिर्फ आप लोगों का शोषण हो सकता है अतः मेरा निवेदन है समाज को जागृत करें धन को हमेशा अच्छे कार्यों में ही खर्च करें समाज या समाज के संगठन की मीटिंग जहां भी हो सूचना मिलने पर ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होने का प्रयास करें तभी हमारी एकता हो सकती है जो समाज। अपने समाज के संगठनों की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होते हैं उसी समाज की राजनीतिक रूप से लोकतंत्र प्रणाली में मान सम्मान प्राप्त होता है राजनीतिक पावर भी आज के समय में सबसे बड़ा पावर है जिस समाज या कौम के पास राजनीतिक पावर या संगठन का पावर है तो उसे समाज का कोई भी शोषण या उस समाज के साथ कोई अत्याचार नहीं कर सकता है इसलिए आप सभी एकजुट रहे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र संगठन के माध्यम से भूले भटके वंचित शोषित पिछड़े दलित लोगों को जोड़कर उनके कल्याण का प्रयास किया जा रहा है अतः आप सब लोगों से अनुरोध हैं इस संगठन से जुड़े और संगठन के माध्यम से अपनी एकता की ताकत को मजबूत करें आने वाला समय आप सबका भी होगा इस संगठन के माध्यम से सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को भाईचारा बनाकर आपसी सामंजस बनाकर कल्याण करने के लिए प्रयासरत है देश का यह एक ऐसा संगठन है जो बिना भेदभाव के मानवता इंसानियत के नाते सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहा है आप सबका भी यह धर्म बनता है इस संगठन को सहयोग और सपोर्ट करें
मां महेंद्र सिंह नायक
प्रदेश अध्यक्ष उ प्र
राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र
आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।
औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया