कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी के संबंध में बैठक की। उक्त द्वय अधिकारियों द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंच कर अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करें। यदि किसी भी अधिकारी /कर्मचारी द्वारा अपने कार्य में हीलाहवाली की गयी तो उसकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार ही सभी कार्य किये जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा जिस किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जाये उनकी सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित संबंधित को उपलब्ध करायी जाये जिससे आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी संबंधित थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी को निर्देश दिये कि पार्किंग व्यवस्था क्षेत्रवार के हिसाब से की जाये साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सभी संबंधितों को लगाया जाये जिससे जाम आदि न लग सके। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के पण्डाल में प्रवेश न दिया जाये तथा सभी अधिकारी/ कर्मचारी व मीडिया के पास जारी हो उनकी भी जांच की जाये।
उक्त बैठक में अपर जिला अधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा आदि संबंधित उपस्थित रहे !
सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ: