सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ ll
पंंचनद धाम औरैया। जैसा की मालूम है की संपूर्ण देश में नवरात्रों का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया वहीं आज नवरात्रों में जगह-जगह सजाईं गईं माता रानी के पंडालों में विराजी भव्य मूर्तियां को जगह-जगह नदियों, तालाबों आदि में जल प्रवाहित किया गया जिसके तहत आज पंचनद धाम पर भी दूर-दूर से लाईं गईं मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए श्रद्धालु छूमते नाशचते दिखाई दिए ।
ज्ञात हो कि पांच नदियों का पवित्र संगम जो यमुना, चंबल, सिंध, पहुंज और कुंवारी नदियों के मिलन से बनता है जो एक तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है इसलिए इस स्थान की महत्त्वता को देखते हुए यहां प्रतिवर्ष सैकड़ो की तादाद में देवी मूर्तियों को विसर्जित किया जाता है जो सुबह से शाम तक अनवरत चलता है जिसमें बैंड बाजों के साथ-साथ डीजे ढोल नगाड़ों के साथ लोग नाचते गाते हुए नदी तट पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन करते हैं इसमें प्रशासन विशेष रूप से पुलिस का बंदोबस्त भी मुस्तैद देखा जाता है।