Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »

महिला के गर्दन पर खड़े होकर तंत्र साधना से हुई मौत तांत्रिक ने कहा 7 दिन में कर दूंगा जिंदा !

इटावा: महिला के गर्दन पर खड़े होकर तंत्र साधना से हुई मौत तांत्रिक ने कहा 7 दिन में कर दूंगा जिंदा 24 घंटे तक शव के साथ रहा परिवार तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला को मार डाला फिर किया जिंदा करने का दावा 24 घंटे तक परिवार ने बेटी के मृत शरीर के जिंदा होने का इंतजार ,ऐसा तांत्रिक जिसने बातों बातों में कर दी एक हत्या !

इटावा में तंत्र-मंत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई तांत्रिक उसके गले में पैर रख साधना करने का नाटक करता रहा जब महिला बेसुध हो गई, तो पाइप से पीटकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद उसने परिवार से दावा किया कि 7 दिनों में वह महिला को जिंदा कर देगा। शव को फ्रीजर में रख दो। फिर तांत्रिक फरार हो गया।

तांत्रिक की बातों में आकर परिवार 24 घंटे तक महिला की डेडबॉडी के साथ कैद रहा। इसके बाद जब परिजनों को यह एहसास हो गया कि अब महिला जिंदा नहीं हो सकती, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी रविवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कई एविडेंस कलेक्ट किए ।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले का है यहां रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना के घर से उनकी 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की डेडबॉडी मिली है सुरेश और उनकी पत्नी रानी सक्सेना ने ही पुलिस को बेटी की मौत की सूचना दी इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

महिला की हत्या की खबर सुनते ही नायब तहसीलदार और पुराना शहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे देखा तो मौके पर तंत्र-मंत्र का सामान पड़ा था घर के पूजा वाले कमरे में एक तख्त पर प्रिया की डेडबॉडी पड़ी हुई थी इसके साथ तंत्र-मंत्र किया गया था। इस दौरान प्रिया के माता-पिता ने वो पाइप भी दिखाया, जिससे प्रिया को यातनाएं दी गई थीं।

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया फिर प्रिया के घरवालों से घटना के बारे में डिटेल में जानकारी ली इधर, प्रिया की मौत की खबर सुनते ही उसके पड़ोसियों की भीड़ लग गई पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी वो घर से बाहर नहीं निकलती थी। उसकी दवा भी चल रही थी।

प्रिया की मां रानी ने पुलिस को बताया, “एक तांत्रिक को हमने बेटी के भले के लिए दिखाया था। वो शनिवार की शाम को हमारे घर आया इसके बाद उसने कई बार बेटी को मारा वो बेटी की गर्दन पर खड़ा हो गया था। पाइप से बेटी को मारता-पीटता रहा।”

रानी ने कहा, “हमने सोचा बेटी हमारी ठीक हो जाएगी, तो उस बाबा के कहने पर आ गए उसने दो सप्ताह पहले भी हवन किया था। तब भी उसने बेटी के साथ मारपीट की थी। तांत्रिक बाबा ने कहा था कि तुम्हारी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है फिर उसने शनिवार को दोबारा पूजा-पाठ करने की बात कही थी फिर वो शाम को आया, उसने बेटी के साथ तंत्र-मंत्र किया कल से ही मेरी बेटी तख्त से नहीं उठी है प्रिया के पिता सुरेश ने कहा, “बेटी की शादी 6 पहले फतेहपुर में हुई थी कुछ समय बाद लड़ाई-झगड़ा होने लगा, तो वो ससुराल से मायके में आ गई। वो हमारे साथ ही रहती थी कुछ समय से बीमार चल रही थी, तभी एक तांत्रिक हमारे संपर्क में आया उसने मेरे घर में और मेरी बेटी पर बुरी हवाओं का साया होने की बात बताई थी।”

सुरेश ने कहा, “तांत्रिक ने कहा था कि नवरात्रि के समय घर में हवन पूजन करेगा, तो बेटी ठीक हो जाएगी इसके बाद वह शनिवार को घर आया और बेटी को मारते-पीटते तंत्र क्रिया करने लगा उसके बाद तांत्रिक वहां से चला गया उसने कहा था कि 7 दिनों में बेटी पूरी तरह ठीक हो जाएगी 24 घंटे तक मेरी बेटी को होश ही नहीं आया इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी हमारी बेटी की मौत की वजह तांत्रिक है उसने हमसे कहा था कि बेटी की शव को रखने के लिए एक फ्रीजर भी मंगवा लो !

ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपित गिरफ्तार।

हरपुर बुदहट, जनपद-गोरखपुर   पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपित गिरफ्तार   हरपुर-बुदहट : मैकेनिक को गोली मारने के

Read More »

सीएमओ ने जताई नाराज़गी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब!

आजमगढ़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत पवई व अहिरौला ब्लॉकों के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने आज मुख्यमंत्री

Read More »