इटावा :दशहरा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे संस्क्रति एव पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दशहरा की प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि दसवीं का पावन अवसर है अन्य पर न्याय की जीत को पूरे देश और प्रदेश में सरहद और पूर्ण वातावरण में खुशियां और उल्लास से मनाया जा रहा है इस पावन पर्व पर पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान देश में और बाहर कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते सवाल के जवाब में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा निश्चित रूप से हर समय, हर काल में पॉजिटिव सोच के लोग की बहुतायत रहती है तो वहीं पर कुछ लोग ऐसे होते ही हैं जो देश को नीचा दिखाने के लिए देश की प्रगति में बाधक बनने का प्रयास करते हैं इसी की ओर मोहन भागवत जी ने इंगित किया है !
आजम खान को डर लग रहा है कि उनका एनकाउंटर हो सकता है के सवाल के जवाब में जयवीर सिंह ने कहा न्याय का और कानून का उत्तर प्रदेश में शासन है किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है यदि आजम साहब डर रहे हैं तो कहीं ना कहीं पेट में कुछ काला है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित है सभी को कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी और कानून के राज्य के साथ ही दंड प्रक्रिया को भी अपनाने के साथ न्याय मिलेगा अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री के पोस्टर लगने पर जयवीर सिंह ने कहा कि दिन में सपने देखने में कोई घाटा है क्या कोई घाटा नहीं है प्रधानमंत्री के कह लो,मुख्यमंत्री कह लो क्या होगा 2022 में आपको याद होगा कि मतगणना से पहले सभी अधिकारी तैनात कर दिए थे, मंत्री भी बन गए थे हस्र क्या हुआ आज सबसे ज्यादा चिंता इंडिया गठबंधन के लोगों को है कि लोकसभा चुनाव आते-आते गठबंधन की एक-एक टांग और हाथ छिन्न भिन्न न हो जाये केरल के विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमशीर के बयान मोदी चुनावी तानाशाही है के सवाल के जवाब में जयवीर सिंह ने कहा आपको भी याद होगा इसराइल पर आतंकवादी अटैक हुआ, निर्मम हत्याएं कर दी गई आतंकी हमले का शिकार इसराइल हुआ है तो निश्चित रूप से इसराइल को उस हमले का जवाब देने का पूरा हक है इसको जाति, संप्रदाय की नजर से नहीं देखना चाहिए !
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा उत्तर प्रदेश :