Satyavan Samachar

FOLLOW US :

01 लाख रूपये से अधिक नकली नोट बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार;

आजमगढ़ फूलपुर
01 लाख रूपये से अधिक नकली नोट बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार; नकली नोट छापने वाले उपकरण व एक बाइक बरामद ।
दिनाँक 21.10.2023 को प्र0नि0 गजानंद चौबे मय हमराह कौडिया बाजार के पास मौजूद थे कि विगत दिनों जनपद में घटित संगीन घटनाओं के अभियुक्तों की सुरागरसी व पतारसी में मामूर सर्विलान्स सेल आजमगढ़ आकर मिले सभी पुलिस बल आपस में अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि खास सूचना पर दुर्वाषा मोड़ ग्राम सदरपुर बरौली के पास ही एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये ब्यक्ति का नाम 1- मो0 सादिक पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन खण्डवारी थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष 2- मो0 शाद उर्फ बादल पुत्र इसरार खान साकिन धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष बताया उनके कब्जे से नकली भारतीय मुद्रा 1,12,800 रूपये , नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन , नोट छापने का कागज , दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज , 2 बडी मोबाईल , व असली 740रुपया व एक मोटर साइकिल अपाचे UP 31 S 0651 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 479/23 धारा 489क, 489ख,489ग,489घ IPC व 5/7 The specified Bank Notes ( Cessation of Liabilties.) Act 2017 पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनो अभियुक्तो को सदरपुर बरौली दुर्वाषा गेट के पास समय करीब 20.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण–अभियुक्तों ने बताया कि हमलोगो द्वारा कलर प्रिन्टर से असली नोट से नकली नोट छापने एवं नकली नोटो को बाजार में दुकान वालों को धोखे से देकर असल के रूप में उपयोग करने तथा नकली नोट विभिन्न ग्राहकों को सप्लाई करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. मो0 सादिक पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन खण्डवारी थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष
2- मो0 शाद उर्फ बादल पुत्र इसरार खान साकिन धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1-नकली भारतीय मुद्रा 1,12,800 रूपये , नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन , नोट छापने का कागज ,
2-दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज , 2 बडी मोबाईल ,
3-असली 740रुपया व एक मोटर साइकिल अपाचे UP 31 S 0651
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 479/23 धारा 489क, 489ख,489ग,489घ IPC व 5/7 The specified Bank Notes ( Cessation of Liabilties.) Act 2017 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1 प्र0नि0 गजानन्द चौबे मय हमराह थाना फूलपुर आजमगढ़
2-उ0नि0 प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम द्वितीय आजमगढ़
3- हे0का0 संजय सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़
4- हे0का0 यशवन्त सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़
5-मुख्य आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह सर्विलांस सेल
6-आरक्षी आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल
10- का0 मुकेश यादव एसओजी टीम आजमगढ़
11- का0 धर्मेन्द्र यादव एसओजी टीम आजमगढ

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com