Satyavan Samachar

इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की हुई मौत परिजनों ने काटा हंगामा

अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेऊपुर निवासी स्वर्गीय अनिल कुमार दिवाकर की पत्नी रेनू अपने पुत्र अभिजीत उम्र करीब 7 वर्ष को डॉक्टर सुधांशु दीक्षित के आवास पर कल ईलाज कराने आई थी । उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधांशु दीक्षित ने बच्चे का इलाज किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई।

अजीतमल औरैया। तहसील क्षेत्र के सेउपुर निवासी स्वर्गीय अनिल कुमार दिवाकर के 7 वर्षीय पुत्र अभिजीत उर्फ जिगर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । मौके पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान एसडीएम अजीतमल राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मौजूद। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डॉर्म के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीतमल तहसील गेट के सामने स्थित पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुधांशु दीक्षित के आवास पर सेऊपुर निवासी अभिजीत का कल से इलाज चल रहा था । सब कुछ ठीक ठाक था। समय लगभग 2:30 बजे डॉक्टर ने अभिजीत को कही बाहर ले जाने के लिए कहा परिजन अभिजीत को लेकर औरैया सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। और बताया कि इसकी मौत तो लगभग एक घंटे पहले हो चुकी है। मृत अभिजीत को लेकर परिजन पुनः सुधांशु दीक्षित के आवास पर आए तो आवास पर ताला लगा पाया। परिजनो ने शव रखकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। वही मृतक के मामा आनंद कुमार पुत्र महावीर निवासी ग्राम सहनीपुर कानपुर देहात ने डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने की कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया तहसील के सामने स्थित डॉक्टर के आवास पर इलाज के दौरान एक बच्चे की मृत्यु हो गई है शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी भेजा जा रहा है पोस्टमॉर्डम और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
मृतक बच्चे के मामा आनंद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की।
मृतक के चाचा विजय कुमार बच्चों को बच्चे की मां के साथ डॉक्टर सुधांशु दीक्षित के यहां इलाज के लिए लाए थे।
अभी तक तो झोला छाप डॉक्टर से हो रही थी मरीजों की गलत इलाज से मृत्यु अब पहली बार पूर्व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधांशु दीक्षित एमबीबीएस रिटायरमेंट होने के बाद इलाज करने से एक बच्चे की मृत्यु का मामला सामने आया। मामला यह उठाया गया कि क्या डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद इलाज करने के लिए वैध है।पुलिस को शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच में जुटी। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने मृतक बच्चे के परिजनों को समझा बूझकर वहां से जाने के लिए कहा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »