अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर अजीतमल निवासी रामू पुत्र स्वर्गीय हरीराम उम्र करीब 20 वर्ष की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक रामू तीन भाई है। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर का है जबकि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। रामू शराब का आदी था। रामू के बड़े भाई रवि और छोटे भाई अनमोल घर पर नहीं थे। बड़ा भाई बाबरपुर दवा लेने गया था। घर वापस आया तो छोटे भाई ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। फांसी लगाने की सूचना कस्बा प्रभारी दिनेश कुमार मय पुलिस फोर्स को मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर जाकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का सही पता चल पाएगा
