अजीतमल औरैया।
बाबरपुर कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा वाचक विमल कृष्ण पाठक और उनके सहयोगी मनोज शुक्ला ने आज की कथा श्री कृष्णा बाल लीला और कृष्ण रुक्मणी के विवाह की लीला का वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता गदगद हो गए वहीं परीक्षित बने सतीश पोरवाल और उनकी धर्मपत्नी ने पूजा दर्शन कर कथा को श्रवण किया।
श्रीमद भागवत कथा बाबरपुर अजीतमल औरैया में आज क्रम के अन्तर्गत पूज्य विमल कृष्ण पाठक जी महाराज ने षष्टम दिवस में बताया कि जब जन्म जन्मान्तर के भाग्य उदय होते हैं तब कथा सुनने को प्राप्त होती है और कृष्ण रुक्मिणी के विवाह की पावन कथा सुन्दर सुन्दर झांकी के साथ सभी को सुनने को प्राप्त हुई इस अवसर पर सभी भक्त ने आनंद प्राप्त किया।
अमेरिका ने यमन पर किया ताबड़तोड़ हमला!यमन के हूतियों को अमेरिका ने सिखाया सबक
अमेरिका की बड़ी कार्रवाई! अमेरिका ने यमन पर किया ताबड़तोड़ हमला! यमन के हूतियों को अमेरिका ने सिखाया सबक, 12 से अधिक ठिकानों पर किया भीषण हवाई हमला। यमन के हूती विद्रोहियों के 1 दर्जन से अधिक ठिकानों को अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया है। अमेरिकी सेना ने यह कार्रवाई हूती