Satyavan Samachar

वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

आजमगढ़/पवई 

जहां प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाता है लेकिन विभाग को यह नहीं पता है कि हमारी लगाए गए वृक्षों को कौन नुकसान पहुंचा रहा है कौन नहीं एक मामला पवई थाना अंतर्गत ग्राम सभा शहराजा का संज्ञान में की जेसीबी UP50AT7663द्वारा रोड के किनारे वन विभाग द्वारा जो पेड़ लगवाया गया था उसे खुदवाया जा रहा है तो मीडिया द्वारा थाना पवई एस आई जयप्रकाश को फोन द्वारा सूचना दिया गया जिसमें मौके पर जयप्रकाश जी वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह मामला वन विभाग का है हम विभाग को सूचना दे दे रहे हैं वन विभाग इस पर अपनी कार्यवाही करेगा सुबह करीब 8:30 बजे जब वन विभाग के लोग आए और वन विभाग द्वारा लगवाए गए रोड के किनारे लगे पेड़ के बारे में पूछताछ करके चले गए अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर इसको लीपा पोती करके यहीं समाप्त कर दिया जाता है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश

लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी

Read More »

तीन जगह हुआ सड़क हादसा जिसमें एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल !

औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में तीन जगह हुआ सड़क हादसा जिसमें एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल, घायलों को भेजा गया सैफई तेज रफ्तार आर्टिका कार ने पीछे से कंटेनर में मारी टक्कर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, सैफई रेफर बाइक और कार की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर रूप

Read More »

ब्लॉक प्रमुखी चुनाव रंजिश को लेकर शहर के बीचों बीच मारपीट और बवाल!

ब्रेकिंग — प्रतापगढ़ — ब्लॉक प्रमुखी चुनाव रंजिश को लेकर शहर के बीचों बीच मारपीट और बवाल! शहर के बीचों बीच पूर्व विधायक धीरज ओझा और भाई पर फायरिंग और हमला, फायरिंग में बाल बाल बचे पूर्व विधायक धीरज ओझा, मारपीट में विधायक के भाई हुए चोटिल, पूर्व विधायक के समर्थकों ने आरोपियों की तीन

Read More »

बढ़ता जा रहा सुभाष पालेकर कृषि अभियान का कारवां ।रासायनिक खेती छोड़ किसान बढ़ रहे जैविक खेती के तरफ।

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन खुर्द में स्थित महेंद्र सिंह के कृषि फार्म पर सुभाष पालेकर लोक भारती संस्थान लखनऊ के पदाधिकारियों ने पहुंच कर खेतों का भ्रमण किया तथा क्षेत्रीय किसानों को सुभाष पालेकर पद्धति के तहत खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जिसमे विशेष कर जनपद के आखरी छोर से आए एग्रीकल्चर से बीएससी

Read More »