इटावा जनपद के बीहड़ी क्षेत्र के थाना भरेह के पास गढ़ाकायस्ता गांव में दबंग प्रधान एव उसके परिवार के दबंगों ने गरीब परिवार की महिला के साथ चीर हरण कर जमकर पीटा जब वही ग्रामीणों दौड़कर महिला की जान बचाई भले ही उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण का अभियान चला रही हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है महिला ने बताया ग्राम प्रधान दबंग किस्म का है उसकी थाना भरेह में अच्छा दबदबा है जो किसी भी गरीब परिबार की सुनवाई नहीं होती है वही गांव में इकलौता निषाद समाज का घर है दबंग प्रधान आये दिन अत्याचार करता रहता है पीड़ित महिला ने बताया प्रधान का गांव में बड़ा परिवार है जिसमें कई दबंग लोग है जो आये दिन महिलाओं के साथ मारपीट करते रहे है भले ही भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षित होने की बात कर रही हो लेकिन गरीब महिला के साथ सरेआम चीर हरण एवं खुलेआम इज्जत की धज्जियां उठायी जा रही है महिला लगातार एसएसपी एव डीएम से न्याय के लिए लगातार कलेक्ट्रेट में भटक रही है लेकिन दबंग प्रधान के आगे पुलिस प्रसाशन नमस्तक दिखाई दे रहा है अब देखना होगा महिला के साथ हुई मारपीट एवं चीर हरण का कब न्याय मिलेगा या फिर ऐसे ही दबंग महिलाओं का चीर हरण करते रहेंगे वही थाना भरेह में पुलिस द्वारा दबंगो के नाम हटाकर मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर मामले को शांत कराने में लगी हुई है
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता