Satyavan Samachar

समाधान दिवस में 54 शिकायत में 8 का निस्तारण

अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील सभागार में सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कल 54 शिकायत में प्राप्त हुई जिसमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर राजस्व की 18 शिकायतें ,पुलिस प्रशासन की 10 शिकायतें, सप्लाई विभाग की 9 शिकायतें, ब्लॉक संबंधित 7 शिकायत, जल निगम संबंधित शिकायत, विद्युत संबंधित 4 शिकायत , कृषि विभाग संबंधित 3 शिकायत, और नगर पंचायत बाबरपुर , अटसु की एक-एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें किसानों से संबंधित समस्या प्रमुख रही। उप जिलाधिकारी कृषि विभाग को जांच कर नुकसान का आकलन करने के लिए कहा। शेखूपुर जैनपुर के किसानों की तकरीबन सौ एकड़ से अधिक भूमि को सैनिक कीट द्वारा नुकसान कर दिया गया है। जिसके मुआवजा हेतु उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई। एक मामला सुमन देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम हाफिजपुर खेतपुर की निवासिनी है एवं प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की गरीब महिला है। प्रार्थिनी के पति गाडी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। आज से करीब 1 वर्ष से विपक्षी गुड्डी देवी पत्नी स्व0 राम नरेश निवासी मुहल्ला सिद्वार्थनगर बाबरपुर की फोर व्हीलर गाड़ी की ड्राइविंग करते थे। जब विपक्षी ने पांच महीने की मजदूरी का रूपया नहीं दिया तो प्रार्थिनी के पति ने उनके यहां नौकरी छोड़ दी। इसी बात को लेकर विपक्षी एवं उसका पुत्र बुद्ध सिंह प्रार्थिनी के पति से रंजिश मानते है। दिनांक 14.10.2023 को विपक्षी ने अपने पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 35 वर्ष को अपनी कहीं रिश्तेदारी में भेज दिया जिसका प्रार्थिनी के पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उसने हमारे पुत्र को गायब कर दिया है। इस सम्बन्ध में विपक्षी ने थाना हाजा अजीतमल में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें प्रार्थी निर्दोष पाया गया। फिर भी विपक्षी जबरियन प्रार्थिनी के पति जितेन्द्र कुमार उर्फ बबलू के खिलाफ फर्जी मुकद्दमा लिखाने की फिराक में घूम रहे है। जबकि विपक्षी का पुत्र दो-तीन बार घर से बिना बताये जा चुका है और लौटकर आ जाता है। इस प्रकार विपक्षीगण मुझे व मेरे पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। विपक्षी झूठे गवाह तैयार करके प्रार्थिनी के पति को फंसाने की कोशिश कर रहे है। ऐसी स्थिति में प्रार्थिनी व उसके पति को झूठे मुकद्दमे में फंसाये जाने से रोका जाना न्यायहित में आवश्यक है। पैमाइस करने हेतु गाटा संख्या 1247, 1250 व् 1251 मौजा अमावता की पैमाइश कराने के लिए प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र मौजी लाल नि० आजाद नगर मौजा अमावता पर० व् तह० अजीतमल जनपद औरैया का निवासी है। प्रार्थी की भूमि राजस्व ग्राम आमावता में NH-19 के सर्विस रोड के निकट गाटा संख्या 1247,1250 व् 1251 स्थित है प्रार्थी अपनी भूमि का सीमांकन कराना चाहता हूं। अता मेरी पैमाइश कराई जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, तहसीलदार जितेश वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »