सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ
भानु प्रताप दुबे
चेयरपर्सन श्री बालाजी मठ मंदिर लोक न्यास
राष्ट्रीय मंत्री गौ माता गौ रक्षा मंच फाउंडेशन
दिनांक 19, ग्वालियर मध्य प्रदेश
भानु प्रताप दुबे ने आज सोशल मीडिया पर अपने वक्तव्य में बताया भौतिकता के दृष्टिकोण पर से जीने वालों का सोच दिखावटी मात्र है, वास्तविकता एवं प्रमुखता से जीवन के रहस्य को समझने के लिए आध्यात्म ही एक मात्र संसाधन है। देश को जातिवाद के भेदभाव के दृष्टिकोण से जो राजनीति का संरक्षण मिल रहा है, वो प्रगति पथ का मार्ग नहीं। जनता को एकीकृत भाव से अपनी मर्यादा और सीमा के अनुरूप एक दूसरे के प्रति सत्य व्यवहार एवं एक दूसरे के प्रति वफादार होकर तालमेल स्थापित करना ही आध्यात्म प्रकाश है। भेदभाव से, छलकपट से एक दूसरे के प्रति व्यवहार करना कुबुद्धि एवं अज्ञानता का, भौतिकता का प्रकाश है जो नश्वर है। शाश्वत सिर्फ आत्मानंद है जो एक दूसरे के प्रति समानांतर भाव से बफादारी रखते हैं ऐसे लोग आत्मसाक्षात्कार एवम जीवन के वास्तविक स्वरूप को जान पाते हैं l
