इटावा
थाना बकेवर क्षेत्र में पुलिस द्वारा बिना लाइसेन्स पटाखा निर्माण कर रहे 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार इनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा निर्माण से सम्बन्धित सामग्री बरामद की गई जनपद में आगामी त्यौहार दीवाली/दशहरा के दृष्टिगत अवैध रूप से बारूद/ पटाखा निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भरथना अण्डर पास चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति मोहल्ला शास्त्रीनगर से नगला खादर जाने वाले मार्ग पर स्थित आम के बगीचे में अवैध बारूद व पटाखे बना रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे 03 व्यक्तियों को नगला खादर स्थित आम के बगीचे से समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा निर्माण सामग्री बरामद की गयी किलोग्राम मैग्नीशियम
02. 10.5 किलोग्राम लोहे का बुरादा
03. 09 किलोग्राम चटकना
04. 38 किलोग्राम सोडा
05. 07 किलोग्राम एल्यूमीनियम छीलन (जस्ता)
06. 13.5 किलोग्राम लाक
07. 27.2 किलोग्राम कोयला पाउडर
08. 30 किलोग्राम कोयला सोडा
09. 300 ग्राम सल्फर
10. 27.2 किलोग्राम छोटी पेन्सिल लाईट
11. 100 किलोग्राम अर्धनिर्मित महताब लाईट
12. 05 किलोग्राम छोटी पेन्सिल लाईट
13. 13 किलोग्राम मिर्ची/तिकोना
14. 50 किलोग्राम महताब
15. 25 पीस अर्धनिर्मित अनार
16. 01 मशीन गत्ता सूतली
17. 01 बोरी पटाखे बनाने वाले खाली उपकरण
18. फैन्सी खाली अनार अर्धनिर्मित
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया