औरैया:
टप्पेबाजी की लगातार हो रही घटना से बौखलाई औरैया कोतवाली पुलिस।
टप्पेबाजी की पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट।
पीड़ित से टप्पेबाजी में गए रुपए की जगह सिर्फ कागजात गिरने की लिखवाई शिकायत।
सीसीटीवी में टप्पेबाजी की घटना रिकॉर्ड होने के बावजूद अपने को अपने को सेफ करने में लगी औरैया कोतवाली पुलिस।
पीड़ित को अपना सामान सुरक्षित करने की दी नसीहत।
ब्रह्मनगर चौकी क्षेत्र के बीते तीन दिन में टप्पेबाजों ने कई घटनाओं को दिया अंजाम।
अपने आपको सेफ करने के लिए नही लिख रहे सही घटना ।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर चौकी क्षेत्र की घटना।
