मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनजागरुकता अभियान- आज दिनांक 18/10/ 2023 को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण व जनजागरुकता कार्यक्रमों के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा औरैया में बालिकाओं व महिलाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” “कन्या भ्रूण हत्या” बाल विवाह रोकथाम व बालश्रम रोकथाम तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं और वीमेन पावर लाइन 1090,181,112,1930,102 आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।
जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक