औरैया
मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत थाना प्रभारी अयाना राजकुमार सिंह व थाना अयाना पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण,
मिशन शक्ति दीदी फेज़ 4 अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र अयाना में स्थित PBRP कॉलेज में बालिकाओं की खो-खो वॉलीवॉल की प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता टीमों को ट्रॉफी व गिफ्ट्स वितरित किए,
तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराते हुई वीमेन पावर लाइन 1090, 1076,1098, 1930, 181, 102, 108, 112 आदि नंबरों के बारे में अवगत कराते हुए बाल विवाह की रोकथाम गुड टच व बैड टच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।