सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ।।
आज़ दिनांक 19/10/2023 को थाना अछल्दा जनपद औरैया के जूनियर हाई स्कूल देवरिया तथा प्राइमरी पाठशाला देवरिया में थाना प्रभारी निरीक्षक अछल्दा रुद्र प्रताप नारायण के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा खेल कूद में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी पेंसिल कलम तथा टॉफियां देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराते हुई वीमेन पावर लाइन 1090, 1076,1098, 1930, 181, 102, 108, 112 आदि नंबरों के बारे में अवगत कराते हुए गुड टच व बैड टच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।