Satyavan Samachar

प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम आगरा एस नैय्यर अली नजमी एवं अपर आयकर आयुक्त रेंज

प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम आगरा एस नैय्यर अली नजमी एवं अपर आयकर आयुक्त रेंज ए2(1), आगरा श्री शैलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आयकर कार्यालय, औरैया द्वारा होटल देव औरैया में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें आयकर अधिवक्ता गण व चार्टर्ड अकाउटेंट्स, व्यापारी संघ और करदाता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालनआयकर अधिकारी श्री मंयक मिश्रा द्वारा किया गया।
बैठक में आयकर अधिकारी श्री मंयक मिश्रा ने आहवन करते हुए कहा कि सभी करदाता समय से चालू वित्तीय वर्ष की अग्रिम कर की किस्त अवश्य जमा करा दें जिससें ब्याज व पेनाल्टी से बचा जा सकें। इसके अलावा करदाताओं से समय से आयकर रिटर्न भरने एवं रिटर्न में सही एवं सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि आयकर विभाग द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों से होने वाली परेशानी से बच सके।कार्यक्रम में यह भी बताया गया की पैन एवं आयकर से सम्बधित अपनी समस्याओं का निराकरण आयकर कार्यालय औरैया में करा सकते है।
कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त-I, आगरा श्री एस नय्यर अली नजमी ने करदाताओं से आयकर भरकर देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की और आयकर विभाग के नए प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिवक्ता व चार्टर्ड अकाउटेंट ने अपनी भूमिका अदा करने का बचन दिया, इस अवसर पर आयकर अधिकारी (मु.) श्री तरुण सिंह सैनी , आयकर निरीक्षक नीरज सिंह, कर सहायक शिवम पाल एवं कर सहायक अमन तिवारी, और अंकित कुशवाहा तथा ब्रज बिहारी पाण्डेय चार्टर्ड अकाउटेंट, वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह सेगर, अनुराग अग्रवाल, अभिषेक पोरवाल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

मयंक मिश्रा
आयकर अधिकारी
औरैया

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »