Satyavan Samachar

मुख्यालय में सीडीओ ने किया किसान दिवस

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने किसान दिवस के अवसर पर सीडीओ को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा,
1- ग्राम पूर्वी पट्टी तहसील व कोतवाली बिधूना में किसान लालमन प्रेमनरायन मुशीलाल, करनसिंह के खेत धान की कच्ची फसल का नुकसान कर बिल्डोजर चलवाकर यानी वाली पाइप लाइन खोजे बिना किसान की मौजूदगी में दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए.
2- खरीफ 2023-24 धान व बाजरा की MSP पर होने वाली खरीद
पर किसानों कि भूमि सत्यापन में भौतिक सत्यापन करायाजाए।
3- कृषि विभाग से जुड़ी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की किसानो से संबंधित लाभकारी नीतियों को संबंधित अधिकारियो द्वारा छोटे (लघु सिमांत) किलानो तक पहुंचाने के लिए जरूरी व प्रभारी कदम उठाए जाए।
4- प्रधानमंत्री सम्माननिधी से वंचित किसानो को ब्लाक स्तर समस्या की सुनवाई कर दुरस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी कार्य करें।
5. अन्ना जानवर से जिले में होने वाली किसानो को जान माल के खतरा को देखते हुये प्रभावी कदम उठाये जाए।

इन पांच सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकेट के जिला अध्यक्ष मनीष राजपूत ने सीडीओ को ज्ञापन सोपा। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किसानों की समस्त मांगो का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया और किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। और खाकी किसानों को जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए प्रयास करेंगे अन्यथा अपनी निधि से किसानों की भरपाई पूर्ण करेंगे। किसने शिकार की एक टीम बनाकर नुकसान का सही आकलन बताए जिससे भरपाई की जा सके।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »

गरीबो के मशीहा द्वारा सत्यम को इलाज के लिए 22000 हजार रु आर्थिक सहायता दी गई।

जिला सागर मध्य प्रदेश /विधानसभा देवरी देवरी विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता गरीबो के मशीहा देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय पं. श्री विनीत पटैरिया जी के द्वारा सत्यम दीवान के इलाज के लिए 22000 रूपय कि आर्थिक सहायता राशि दी गई एवं अस्वस्थ किया गया कि जहा हमारी मदद लगे जरूर बताना। 

Read More »