भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने किसान दिवस के अवसर पर सीडीओ को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा,
1- ग्राम पूर्वी पट्टी तहसील व कोतवाली बिधूना में किसान लालमन प्रेमनरायन मुशीलाल, करनसिंह के खेत धान की कच्ची फसल का नुकसान कर बिल्डोजर चलवाकर यानी वाली पाइप लाइन खोजे बिना किसान की मौजूदगी में दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए.
2- खरीफ 2023-24 धान व बाजरा की MSP पर होने वाली खरीद
पर किसानों कि भूमि सत्यापन में भौतिक सत्यापन करायाजाए।
3- कृषि विभाग से जुड़ी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की किसानो से संबंधित लाभकारी नीतियों को संबंधित अधिकारियो द्वारा छोटे (लघु सिमांत) किलानो तक पहुंचाने के लिए जरूरी व प्रभारी कदम उठाए जाए।
4- प्रधानमंत्री सम्माननिधी से वंचित किसानो को ब्लाक स्तर समस्या की सुनवाई कर दुरस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी कार्य करें।
5. अन्ना जानवर से जिले में होने वाली किसानो को जान माल के खतरा को देखते हुये प्रभावी कदम उठाये जाए।
इन पांच सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकेट के जिला अध्यक्ष मनीष राजपूत ने सीडीओ को ज्ञापन सोपा। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किसानों की समस्त मांगो का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया और किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। और खाकी किसानों को जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए प्रयास करेंगे अन्यथा अपनी निधि से किसानों की भरपाई पूर्ण करेंगे। किसने शिकार की एक टीम बनाकर नुकसान का सही आकलन बताए जिससे भरपाई की जा सके।