सवेरा योजना के अंतर्गत 112 के सिपाहियो ने घर-घर जाकर लोगों का हाल-चाल जाना
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सवेरा योजना के तहत PRV 3488 के कर्मचारियों द्वारा ग्राम चकसत्तापुर थाना अजीतमल में अशोक पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल उम्र करीब 60 वर्ष के निवास स्थान पर जाकर हाल-चाल एवं कुशलता ली गई तथा समस्याओं के बारे में पूछा गया तो अशोक अशोक कुमार ने बताया कि वायरल फीवर बहुत तेज है उक्त वरिष्ठ नागरिक को सीएचसी अस्पताल अजीतमल ले जाकर दवा दिला कर उनके निवास स्थान पर छोड़ा गया इस प्रकार पीआरबी कर्मियों द्वारा सवेरा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों की हर संभव मदद की गई, जिसकी जनता के लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।