सुधीर सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ:
अजीतमल औरैया:
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेखूपुर जैनपुर में सैनिक बीमारी (कटबर्म) से केवल 3 दिनो में धान की पकी हुई फसल नष्ट हो गई। जिसमे तकरीबन 100 से 150 एकड़ जमीन हुई चौपट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।तकरीबन एक दर्जन से अधिक किसान ने खाद्य जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा को सूचना मिली कि फसल में सैनिक बीमारी पनप रही है तत्काल उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अनंत कुमार के साथ खेतों का स्थल निरीक्षण किया। उनके साथ उनके साथ राजेंद्र सिंह सेंगर एडीओ एजी कृषि और सहायक तकनीकी प्रबंधन के प्रवीण दुबे साथ रहे। जिला कृषि अधिकारी को सूचना देने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल अखिल कुमार को खेतों का आकलन करने को कहा जिसमें किसान श्याम सिंह पुत्र राम शंकर ने तकरीबन 5 एकड़ फसल का नुकसान बताया, शिवप्रसाद पुत्र राधेलाल ने तकरीबन एक एकड़ का नुकसान बताया ,कृष्ण गोपाल पुत्र रघुनाथ ने एक एकड़ का नुकसान बताया, रूप सिंह पुत्र द्वारका प्रसाद ने डेढ़ एकड़ का नुकसान बताया ,श्याम चरण पुत्र राजाराम ने डेढ़ एकड़ का नुकसान बताया, बिरमादीन पुत्र मानिकचंद ने एक एकड़ का नुकसान बताया,वहीं हेमलता पत्नी स्वर्गीय शीतल सिंह ने भी डेढ़ एकड़ धान की फसल का अनुमानित नुकसान बताया।ऐसी तकरीबन सैकड़ो किसने की फसल नष्ट हुई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन फसलों का बीमा है उनको प्रति हेक्टेयर 65000 रुपए का लघभग मुआवजा दिया जाएगा और राजस्व से फसल का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा। जिसके लिए स्थलीय लेखपाल को फसल का आकलन करने के लिए कहा गया। अजीतमल तहसीलदार जितेश वर्मा मीटिंग की वजह से स्थलीय निरीक्षण पर नहीं आ सके वह जल्द ही निरीक्षण पर आएंगे। एडीओ पंचायत कृषि राजेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि आसपास के किसानों को अपनी फसलों में दवा का छिड़काव कर अपनी फसलों को इस बीमारी से बचाव हेतु दवा का छिड़काव जरूर कर ले और जिन किसानों के फसल में सैनिक बीमारी नहीं है वह भी जल्द ही दवा का छिड़काव करें और यदि जिन किसानों की फसल पक चुकी है वह जल्द से जल्द अपनी फसल को कटवा कर सुरक्षित रख ले