Satyavan Samachar

इयाल वाल्डमैन, एक इसराइली बिजनेसमैन जो कि मेलानॉक्स (Mellanox) कंपनी के फाउंडर

Beuro Report Auraiya:

इयाल वाल्डमैन, एक इसराइली बिजनेसमैन जो कि मेलानॉक्स (Mellanox) कंपनी के फाउंडर हैं, उन्होंने अपनी कंपनी में सैकड़ों फिलिस्तीनी इंजीनियरों को नौकरी पर रखा.. क्योंकि उनका ये मानना था कि एक दूसरे के साथ रिश्ते एक दूसरे को इस तरह से सपोर्ट करके सुधारे जा सकते हैं.. उन्होंने गाज़ा के पश्चिमी हिस्से में कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाया ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा गाज़ा निवासियों को तकनीकी द्वारा शिक्षित कर सकें और उन्हें स्वावलंबी बना सकें.. सन 2019 में ग्राफिक प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) ने मेलानॉक्स का 6.9 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया इयाल वाल्डमैन के इस समझौते के साथ, कि वो उन सैकड़ों गाज़ा नागरिकों को इस कंपनी से कभी नहीं निकालेगी और गाज़ा पट्टी पर स्थित रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर उसी तरह काम करता रहेगा

इयाल वाल्डमैन की बेटी डेनियल वाल्डमैन और उसके ब्वॉयफ्रेंड को इन्हीं गाज़ा पट्टी वालों, जिन्हें इयाल ने नौकरी और सुरक्षा दी थी, ने मार डाला है.. उसको ऐसी दर्दनाक मौत दी है कि एनवीडिया के सीईओ से लेकर सारा व्यापार जगत सदमे में है.. उसे इन लोगों ने तब मारा जब वो एक म्यूजिकल फेस्टिवल में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नाच रही थी.. वहीं इन गाज़ा पट्टी वालों ने हमला करके उसे मार डाला

इयाल वाल्डमैन कहते हैं कि मेरी बेटी को इन लोगों ने सिर्फ इसलिए मार डाला क्यों वो “इसराइली” थी.. जबकि वो इन गाज़ा निवासियों से बहुत प्यार करती थी और अपनी कंपनी में इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा नौकरी देने की वकालत करती थी

डेनियल वाल्डमैन ने गाज़ा निवासियों से अपने प्रेम की कीमत अपनी जान देकर चुका दी है

~सिद्धार्थ ताबिश

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »