सुधीर सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ:
कस्वा बकेवर मे चल रहे नवरात्र महोत्सव व दुर्गा पूजा के अन्तर्गत कान्सीराम आवास कालोनी मे आयोजित भगवती दरबार में चतुर्थ दिवस पर माँ कुस्माण्डा की आरती व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा व एडवोकेट अनूप शर्मा ने सयुक्तरुप से की। जिस दौरान भारी संख्या में मातायें व पुरुष वर्ग आरती में सम्मिलित हुआ। महाआरती के दौरान भक्तगणों के द्वारा पूजा अर्चना के बाद माता को मनाने के लिए सामूहिक जयकारे लगाये गये। वहीं माता के पंडाल मे लोगों में आस्था प्रवाहित है। ,,,,,,,,,
*इसी दौरान पर्व सभासद अनिल तिवारी, अनिल चौधरी,अंकित पाठक, सुनिल चौधरी, छोटू यादव,नन्दू शुक्ला, शोभाग्य चतुर्वेदी , प्रदीप चतुर्वेदी,आदि लोग मौजूद रहे।*,,,,,,,,,,
यह मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा को समर्पित है।
सांयकाल महाआरती के दौरान कमेटी से अमित कुमार, मिरा देवी,दिपक शर्मा,अनार देवी,सुभास चन्द्र, जितेन्द्र, गुड्डु, मनोज आदि मौजूद रहे।
बकेवर अनंतराम पर दुर्गा पूजा पर उमड़ती भीड़