सुधीर सिंह ब्यूरो औरैया:
बेलगाम अफसर शाही की एक और बानगी सामने आई
CMO ने अयाना CHC अधीक्षक को फोन पर जूते से मारने की दी धमकी, पद से हटाने को भी कहा
अधीक्षक का फोन स्वास्थ्य मेले में लगे लाउड स्पीकर से कनेक्ट होने के कारण वहां उपस्थित सभी ने सुनी सीएमओ की अमर्यादित फटकार
डॉ सुनील कुमार शर्मा को CHC स्थिति उनके ही ऑफिस में रोता देख लगी भीड़, वीडियो भी वायरल
स्वास्थ मेले का शुभारम्भ करने पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अधीक्षक को रोते देख सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से की बात
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने डॉ सुनील कुमार शर्मा से फोन पर बात कर CMO के विरुद्ध कार्यवाही कराने की कही बात
CMO की इस आपत्ति जनक भाषा के लिए लोग कर रहे निंदा, अधीक्षक कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई – सूत्र