क्राइम रिपोर्टर अशीष चौधरी :
आजमगढ़ मामला फूलपुर तहसील क्षेत्र के मकसूदिया ग्राम सभा का है। इसमें पीड़ित शिवकुमार यादव का आरोप है कि प्रधान और उसका पड़ोसी राजेश मणि और दिवाकर पुत्र चंद्रजीत यादव ये लोग मिलकर शिवकुमार की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिए हैं और मार्ग बंद कर दिए जिससे पीड़ित तहसील का चक्कर काटते थक गया और न्याय नहीं मिल रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन।
