Satyavan Samachar

उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार ने…

Sudhir Singh Beuro Report:

औरैया 13 अक्टूबर 2023- उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को तहसील अजीतमल क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम महमूदपुर पैगूपुर परगना अजीतमल की गाटा संख्या 490 रकवा 1.019 हेक्टेयर के 1/2 भाग 0.509 हेक्टेयर भूमि पर रामकुमार सिंह पुत्र शिवकुमार द्वारा पराली जलायी गयी, जिसमें उक्त कृषक पर नियमानुसार रुपए 5000/- का जुर्माना लगाया गया, जिसे उक्त कृषक द्वारा जमा करा दिया गया है।

दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को राजस्व ग्राम सुरायदा में धान की कटाई हार्वेस्टर मशीन पीवी 19 वी 4571 द्वारा बिना एसएमएस लगायें की जा रही थी, जिसे पकड़ कर थाना अजीतमल में खड़ा कराकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »