रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया के 50 सैया अस्पताल में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक ने अस्पताल के ही एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला चिकित्सक डॉक्टर रीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वह छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी कि तभी एक अनजान व्यक्ति जो चेहरे पर मास्क लगाए था उसने रोक कर उसे धमकी दी तथा यह भी कहा की डॉक्टर साहब से माफी मांग लो अन्यथा इसका अंजाम आपको भुगतना पड़ेगा। चिकित्सक द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है।
इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर राजेश मोहन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बताया कि डॉ रीवा ने एक डॉक्टर पर आरोप लगाया है तथा डॉक्टर द्वारा धमकी भी उन्हें दी गई है। इस संबंध का एक प्रार्थना पत्र उनके द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
