सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
यूपी के 8 पावर प्लांट में उत्पादन ठप होने से बढ़ा बिजली संकट
करीब 2615 मेगावाट का उत्पादन हुआ कम
23500 मेगावाट की मांग के सापेक्ष 20500 मेगावाट की ही उपलब्धता
उत्पादन कम होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा बिजली संकट
ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 4 से 5 घंटे हो रही अतिरिक्त बिजली कटौती
बैंकिंग के जरिए दूसरे राज्यों से मिलने वाली बिजली भी 30 सितंबर से रुकी
पावर एक्सचेंज में भी भी कम बिजली मिलने से दिक्कत
मेजा वा टाडा की 660 660 मेगावाट, अनपरा ए से 210, हरदुआगंज 105 रोजा से 300, रिहंद और सिंगरौली से 500 500 मेगावाट की उपलब्धता घटी
