Co Editor Ajay Yadav:
आजमगढ़ /पवई:देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यकर्म राष्ट्र के शहीदों को एक सम्मान। आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 11-10-2023 को ग्राम सभा फत्तनपुर, गद्दोपुर, और रामापुर से निकाली गई कलश यात्रा। जिसमे सामिल ग्राम सभा के प्रधान। प्रधान संघ अध्यक्ष रामचंदर यादव, कृष्ण नाथ यादव, गुलशन, छोटे लाल यादव प्रदीप सिंह, आलोक यादव, धीरज यादव,कृष्ण कुमार, ममता कुमारी, क्षेत्र के काफी लोग हुए शामिल। बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ लोगो ने मनाया कार्यकर्म।