Sudhir Singh Beuro Chief Auraiya:
माननीय देश के समस्त पत्रकार बंधु
बड़े हर्ष के साथ सूचित करना पड रहा हैं कि राष्ट्रीय सूचना अधिकार आजाद मिशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया& अटैक ऑन करप्शन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में होने वाली सप्ताहिक वर्चुअल मीटिंग मे देश के विभिन्न विभिन्न राज्यों से जुड़े सैकडों संगठन के कार्यकर्ता व आज के मुख्य अतिथि रहे हमारे उत्तराखंड के सूचना आयुक्त श्री विवेक शर्मा जी
संचालन कर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शर्मा जी
आयोजक – राष्ट्रीय संयोजक श्री विपिन कुमार त्यागी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनुज कुमार सागर एडवोकेट (पूर्व जनरल कमिश्नर)
स्वागत कर्ता – श्री शिव कुमार जी व संगठन के समस्त पदाधिकारीगण
आज सूचना आयुक्त जी ने संगठन के कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी व निस्तारण भी किया ।
लेकिन एक कमी रही गूगल मीट पर वर्चुअल मीटिंग मे सिर्फ और सिर्फ 100 पदाधिकारी ही जुड पाये परंतु सैकडों कार्यकर्ता शुभाचिंतक व कई पदाधिकारी नही जुड पाये ।
संगठन की अपील है आई टी सेल के पदाधिकारियों से की गूगल मीट के संचालक को अपने लेटर पैड पर लिख कर जुड़ने वाली संख्या को बढ़ोत्तरी करते हुए 100 की जगह 500 करने की अपील करें ।
