Satyavan Samachar

इटावा बलरई थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला आया सामने दो मासूम बहनों की गला काटकर नृशंस हत्या, कमरे में पड़े थे खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :

-इटावा थाना बलरई शाम करीब पौने छह बजे छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गट्ठर लगाने चली गई करीब 10 मिनट बाद आई, तो बहनें नजर नहीं आईं अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों की गर्दन कटे शव पड़े दिखे

इटावा जिले में बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई घटना की जानकारी होते ही गांव समेत आसपास के इलाके में दहशत फैल गई गांव निवासी जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं

रविवार शाम जयवीर और बेटे खेतों में काम कर रहे थे अंजली (18), शिल्पी (7) और रोशनी (5) घर पर अकेली थीं शाम करीब पौने छह बजे छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गट्ठर लगाने चली गई करीब 10 मिनट बाद आई, तो बहनें नजर नहीं आईं अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों की गर्दन कटे शव पड़े दिखे इस पर हड़कंप मच गया सूचना पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है  

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »