अजीतमल औरैया।
जनता महाविद्यालय में पूर्व आई पी एस हरीश कुमार जी निवासी जानिश नगर अजीतमल औरैया का स्वागत कल महाविद्यालय के सभागार में किया गया। श्री हरीश कुमार जी इस महाविद्यालय के स्नातक (कला संकाय) के छात्र रहे है। इनके द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए मोटिवेशनल व्याख्यान दिया गया तथा हरीश जी अपने व्याख्यान में शिक्षक की महत्ता को बताते हुए छात्रों को बताया की माता पिता के बाद शिक्षक ही एक ऐसा हितैसी होता है जो अपने से भी उच्च पदस्थ होने पर गर्व महशूस करता है साथ ही छात्र व छात्राओं को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, के बारे में भी बताया । इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया श्री हरीश कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो( डाo) ए के शर्मा एवम प्रबंध समिति के सयुंक मंत्री श्री अशोक प्रकाश अग्रवाल जी के द्वारा मुख्य अतिथि जी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षको एव कर्मचारियों ने भी व्याख्यान का लाभ उठाते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा इस मोटिवेशनल व्याख्यान का मंच संचालन डाo उमाकांत मिश्रा के द्वारा किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को आपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो वीरेश सिंह , प्रो अजय कुमार, प्रो श्रीप्रकाश यादव, प्रो आर बी यादव, प्रो संजय वर्मा, डाo योगेश साहू, डाo उमेश दुबे, डाo पंकज द्विवेदी, डाo अभिषेक गौतम, डाo विवेक वर्मा, डाo गिरजेश सक्सेना, कार्यालय अधीक्षक अवधेश दुबे तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा